सोनभद्र। हाथीनाला थाना क्षेत्र के बेलहत्थी ग्राम पंचायत की कोड़री टोले की घटना मुनिया 6 वर्ष पुत्री बृजमोहन खरवार घटना बुधवार लगभग 2:30 बजे की घटनास्थल पर भारी भीड़ मौके पर प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार एवं क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद। परिवार जनों में मचा चीख पुकार बुधवार को आधी तूफान के साथ बिजली तड़क रही थी उसी दौरान बच्ची बाहर थी और चपेट में आ गयी जिसमे उसकी मौत हो गई।
!doctype>