स्वास्थ्य विभाग कुम्भ करणी की निद्रा में है जागो स्वास्थ्य विभाग सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है।
सोनभद्र। चतरा गाँव के मठहवा गांव में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है। डायरिया से कई मौत भी पहले हो चुकी है। ऐतिहातन तौर पर स्वास्थ्य विभाग का गैरजिम्मेदाराना रवैया से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। ताजा मामला चतरा के मठहवा गांव में डायरिया तेजी से फैला है।10 से अधिक ग्रामीण डायरिया के चपेट में आए है वहीं डायरिया बीमारी से 45 वर्षीय विनय कुमार की मौत हो गई। इसके बाद भी स्वास्थ महकमा नीद से नहीं जग रहा है। 36 घंटे बाद भी कोई भी चिकित्सक गांव में नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का बड़ा आरोप लगाया है। सूचना के बाद भी गांव में कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा यह बड़ा सवाल खड़ा करता है। फिलहार गांव के लोग डायरिया बीमारी से डरे हुए है। डायरिया जैसे बीमारी को लेकर पहले से ही इसके रोक धाम करने को लेकर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दे चुके है। इसके बावजूद भी डायरिया जैसे गंभीर बीमारी की सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम 36 घंटे तक मठहवा गांव नहीं पहुंची। फिलहाल गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज पहुच रहे हैं लेकिन वहां बिजली ही नही है । जब अन्य समाचार पत्र में ख़बर चला तो उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम व मुख्य चिकित्साधिकारी मौके पर पहुचे वहां लोगो का हालात जाने।