बीजपुर। "रोहित पनिका" द्वारा शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक सम्बन्ध,लड़की ने शादी के लिए बोला तो गाली गुप्ता जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज।
श्रवण कुमार(बभनी रिपोर्टर)
सोनभद्र। आवेदिका द्वारा उपस्थित थाना पर आकर रोहित पनिका पुत्र राजनरायन पनिका निवासी बीजपुर पुर्नवास प्रथम थाना बीजपुर द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाना तथा शादी के लिए कहने पर गाली गुप्ता देना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बीजपुर पर मु0अ0सं0-39/2025 धारा 69, 351(3), 352 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त रोहित पनिका पुत्र राजनरायन पनिका निवासी बीजपुर पुर्नवास प्रथम थाना बीजपुर को दिनांक 20.05.2025 को नकटू तिराहा के पास बैढ़न रोड से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना भेजा गया।