शुकुलबाजार: इनोवा कार व बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर में पांच घायल
May 11, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। थाना क्षेत्र के शुकुल बाजार रानीगंज रोड पर नोहरे पुर गांव के पास रविवार के दिन तेज रफ्तार इनोवा कार और बोलेरो की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ड्राइवर सहित पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल महिला और ड्राइवर को निजी क्लीनिक पर भेजा गया। रानीगंज की तरफ से तेज रफ्तार एक इनोवा कार आ रही थी। जबकि शुकुल बाजार की तरफ से एक बोलेरो अयोध्या दर्शन हेतु जा रही थी। इसी दौरान नोहरेपुर गांव के पास दोपहर में दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना होते ही ग्रामीण मौके पर दौड़कर वहां पहुंचे और दोनों वाहनों में सवार लोगों को बाहर निकाला और तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद इनोवा कर में मौजूद ड्राइवर समेत सभी लोग फरार हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बोलेरो सवार ड्राइवर तैमूर पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी पूरे निद्धा मर्दानपुर जैनमगंज नीमपुर गांव निवासी नान्ह उम्र लगभग 28 वर्ष के साथ सवार बोलेरो में पांच लोगो को निजी अस्पताल जगदीशपुर भिजवाया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा ने बताया कि दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। अभी तक दोनों पक्ष से कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला।