शुकुलबाजारः 18 घंटे बाद बरामद हुआ बालक का शव, पसरा मातम
May 11, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर गांव के पास शनिवार को गोमती नदी के घाट पर नहाते समय एक नाबालिक डूब गया था चक्की नहा रहे दो साथियों ने किसी तरह जान बचाकर बाहर निकाल कर दुबे दोस्त के परिजनों को सूचना दिया मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 18 घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद जाल लगाकर बालक के शव को बरामद किया शव को नदी से बाहर निकालने के बाद पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक के पिता कयूम ने बताया कि दोपहर लगभग एक बजे गांव के हम उम्र दोस्तों के साथ गांव के पास से निकली गोमती नदी में नहाने के लिए गया था, जहां नहाते समय पानी के तेज बहाव में फंसकर डूब गया था। घटना के बाद दर्जनों ग्रामीणों ने नदी में उतरकर उसकी तलाश शुरू की थी। सफलता न मिलने पर ग्रामीणों ने मछुआरों द्वारा कई स्थानों पर मछली पकड़ने वाला जाल नदी में डलवाते हुए स्थानीय गोताखोरों की मदद से बालक की तलाश शुरू की। लगातार पूरा दिन बालक को खोजने का अभियानचलता रहा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। लगभग 18 घंटे बाद गोताखोरों की मदद से जाल लगाकर बालक के शव को बरामद किया गया ।मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सील करने की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों का हुजूम नदी किनारे एकत्र हो गया।