अमेठीः भाई बना अपने ही सगे भाई का कातिल
May 11, 2025
अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के खौपुर बुजुर्ग गांव के बड़मानुष टोला में बीते शुक्रवार रात मामूली विवाद को लेकर हुए विवाद में नशे में धुत बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। घटना रात करीब दस बजे की है, जब नशे में धुत बड़े भाई मनीराम ने लोहे की पाइप से छोटे भाई शनि (30) पर हमला कर दिया।घायल अवस्था में युवक तीन घंटे तक जमीन पर पड़ा रहा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शनि को संग्रामपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शनिवार की रात्रि करीब दो बजे निजी एम्बुलेंस से शव को लेकर आरोपी बड़ा भाई गांव पहुंचा। और शव को लावारिस हालत में घर पर छोड़ कर मौके से अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया।घटना के समय उसकी पत्नी संगीता अपने बच्चों के साथ मायके में थी। बताया जा रहा है वह गर्भवती है मृतक के चार बच्चे हैं सबसे बड़ी बेटी सजनी (8) है। उससे छोटा बड़ा बेटा अमित (7), विकास (4) और छोटू (2) है।बताया जा रहा है कि नशे में धुत मनीराम ने गुस्से में आकर लोहे की पाइप से शनि के सिर पर हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मनीराम अपने पत्नी के साथ मौके से फरार हो गया है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि बड़े भाई की पिटाई से छोटे भाई की मौत का मामला सामने आया है। शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम में भेजा जायेगा।