लखनऊ: लोकबंधु अस्पताल में आग हादसे के बाद एसएनसीयू आसीयू फीजियोथिरैपी रही वंद इसीजी एक्सरे रहे चालू
April 15, 2025
लखनऊ। कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात्रि मेडिसिन वार्ड में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई।जिसे सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने मरीजों को सकुशल बाहर निकल कडी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों को राजधानी के सिविल, लोहिया, बलरामपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर इलाज सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया। वहीं मंगलवार को लोकबंधु अस्पताल में आग हादश के बाद एसएनसीयू आसीयू फीजियोथिरैपी वंद रही और इसीजी एक्सरे चालू रहे। वहीं डाक्टरों ने ओपीडी में 1131 इमरजेंसी में 75 मरीजों को देखने के साथ 3 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू किया। इस दौरान इसीजी एक्सरे व ब्लड जांच चालू रही । वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के दूसरे व तीसरे मंजिल पर खिड़की के कांच व अन्य आग से जले सामान का सफाई कार्य चलता रहा।