लखनऊ : करोरा के बेसिक विद्यालय में शिक्षक संकुल बैठक आयोजितः खंड शिक्षा अधिकारी शुशील कुमार ने शिक्षकों को बताया टिप्स
April 15, 2025
नगराम/लखनऊ। महानिदेशक के दिए गए एजेंडा के अनुसार सोमवार को शिक्षक संकुल की बैठक मोहनलाल गंज क्षेत्र के बेसिक विद्यालय करोरा में आयोजित की गई । जिसमें संकुल के प्रधानाध्यापक ,सहायक अध्यापक,अनुदेशक, शिक्षा मित्र मौजूद थे। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार के साथ ए आर पी अदिति पांडेय पहुंची ।
बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार ने बताया आप लोग ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों में नामांकन बढ़ाएं, डोर टू डोर सर्वे करें अभिभावकों से लगातार संपर्क बनाए रखिए किसी भी विद्यालय के सेवित क्षेत्र में कोई भी बच्चा आउट ऑफ स्कूल नहीं होना चाहिए सभी बच्चों का नामांकन आपके विद्यालयों में होना चाहिए । जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके । जिन बच्चों के आधार नहीं बने हैं उनका भी नामांकन करिए तथा उनका आधार बीआरसी केंद्र से बनवा दीजिए । सभी बच्चों को डीबीटी का लाभ जल्द से जल्द मिल सके इसलिए पोर्टल पर भी कार्य करते रहिए । सभी बच्चों को खेल के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते रहिए । ए आर पी अदिति पांडेय ने भी सभी को संबोधित किया । बेसिक विद्यालय करोरा के प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार यादव ने सभी का आभार प्रकट किया इस अवसर पर शिक्षक संकुल अनिल कुमार वर्मा,चंद्रपाल, पंकज मणि , अनूप कुमार ने भी अपने विचार रखें ।