प्रतापगढः रमाकांत एकेडमी की होनहार ने बढ़ाया विद्यालय का मान
April 25, 2025
प्रतापगढ़। रमाकांत एकेडमी अशोकपुर पट्टी प्रतापगढ़ की हाइस्कूल तक शिक्षा ग्रहण करने वाली प्रतिभाशाली छात्रा अश्मिता धुरिया ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 89ः अंकों के साथ पट्टी तहसील में प्रथम स्थान जबकि प्रतापगढ़ जनपद में 10वां स्थान प्राप्त किया है।रमाकांत एकेडमी अशोकपुर के चेयरमैन शेषमणि पांडेय ने अश्मिता की सफलता का पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अश्मिता की सफलता का राज उनकी कड़ी मेहनत,लगन और हमारे विद्यालय में विद्यालय शिक्षण टीम द्वारा बनाए गए ठोस शैक्षणिक आधार का प्रतिबिंब है। अश्मिता और उनके परिवार को बधाई देते हुए रमाकांत एकेडमी के चेयरमैन शेषमणि पांडेय ने अश्मिता के लड्डू खिलाकर बच्ची के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।