प्रतापगढः छात्रा के साथ छेडछाड़ को लेकर आरोपीं पर मुकदमा दर्ज
April 25, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। छात्रा के साथ छेडछाड को लेकर लालगंज पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ गुरूवार की रात केस दर्ज किया है। हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा सौपे गये आरोपी को थाने से पूछताछ कर छोड़ देने की भी इलाके में शुक्रवार को चर्चा का माहौल गर्म दिखा। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की छात्रा नगर के समीप एक लॉ कालेज में पढ़ाई करती है। गुरूवार को दिन में करीब दो बजे छात्रा के घर लौटते समय उसके साथ छेडछाड की घटना हुई। छात्रा ने पुलिस को तहरीर में अपने अपहरण की भी बात बतायी थी। आरोप है कि देर शाम पुलिस ने छात्रा के परिजनों पर दबाव बनाकर अपहरण की घटना के साथ ग्रामीणों के द्वारा आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किये जाने की बात को तहरीर से हटवा दिया। पीड़िता को पुलिस ने अगले दिन बयान के लिए कोतवाली आने की बात कहकर घर भेजवा दिया। देर रात पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर केस दर्ज किया। तहरीर के आधार पर लालगंज कोतवाली के रानीगंज कैथौला चैकी अन्तर्गत कलापुर निवासी राहुल सिंह पुत्र रामबक्श सिंह के खिलाफ छेडछाड समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं देर रात चर्चा है कि पुलिस ने आरोपी को थाने से पूछताछ कर छोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव का कहना है कि केस दर्ज किया गया है, साक्ष्य संकलन कर जल्द ही आरोपी को जेल भेजा जाएगा।