Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः जिला उमरवैश्य समाज सभा ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा मासूम पर्यटकों की हत्या पर जाताया शोक


प्रतापगढ़। जिला उमरवैश्य समाज सभा प्रतापगढ़ की एक आवश्यक बैठक उमरवैश्य धर्मशाला चिलबिला में समाज सभा के अध्यक्ष गुलाब चंद्र उमरवैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से पहलगाम में मासूम पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। जिन पर्यटक भाइयों व उनके परिवार के सदस्य को गोली मारकर हत्या की गई उन सभी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिला उमरवैश्य समाज सभा के संरक्षक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि आतंकवादियों ने जिन भाइयों की हत्या की केवल धर्म पूछ कर की गई। यह बहुत ही दुखद पूर्ण है। इस हमले में अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

माननीय प्रधानमंत्री जी से जिला उमरवैश्य समाज सभा अपील करता है कि आतंकवादियों के हमले में मारे गए पर्यटक भाइयों की हर संभव सहायता एवं घायलों का समुचित इलाज करवाने का आदेश देने की कृपा करें।

समाज सभा के अध्यक्ष गुलाबचंद उमरवैश्य ने कहा कि जिन परिवारों के सदस्यों की निर्मम हत्या की गई है उनके लिए समाज सभा ईश्वर से प्रार्थना करती है सबको सहनशक्ति दे और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।अंत में 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। ईश्वर से प्रार्थना की गई की मृतको के परिवार के सदस्य को सहनशक्ति दे। श्रद्धांजलि सभा में राम जी उमरवैश्य, मदनलाल उमरवैश्य, विश्वनाथ उमरवैश्य, हनुमान प्रसाद, जवाहरलाल बच्चा, अजय कुमार, दीपक सभासद, डॉ0 श्याम, कैलाश मैनेजर, मंगल उमरवैश्य, महादेव, बलदेव प्रसाद, श्री राम आदि समाज सभा के पदाधिकारीयों ने शोक व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |