Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा पर्यटकों के निर्मम हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल


प्रतापगढ़। जनपद में जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी के नेतृत्व व जिला महामंत्री संजय सोनी के संयोजन में अन्य पदाधिकारी व सम्भ्रांत व्यापारी बंधुओं ने एक विशाल विरोध प्रदर्शन कैंडल रैली के साथ प्रदर्शित किया।कैंडल रैली जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी के प्रतिष्ठान चैक बाजाजा रोड से निकलकर आक्रोशित समस्त पदाधिकारी व व्यापारी बंधुओं नेइंसाफ करो इंसाफ करो।आतंकियों को साफ करो और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए, श्रीराम चैराहा, पंजाबी मार्केट, फलमंडी, जीजीआईसी रोड से निकलकर प्रयागराज अयोध्या मार्ग से भरत चैक का भ्रमण कर घंटाघर पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष राजेंद्र जी ने अत्यंत द्रवित होकर कहा कि आतंकियों ने गहरी साजिश के तहत जानबूझकर हिन्दुओं को चुनकर मारा जिससे हिंदुस्तान के हिन्दू और मुसलमानों के एकता में नफरती आग चारों तरफ बढ़ जाए और उनका मकसद अपने आप पूरा हो जाए परन्तु हम ऐसा होने नहीं देंगे हम हिन्दुस्तानी सभी धर्मों के साथ मिलकर एक थे एक हैं और एक रहेंगे। शिशिर खरे ने देशवासियों से आपसी संबंधों को मजबूत करने की चेतना अपने में लेकर आतंकियों से निपटने के लिए सदा चैकस व सचेत रहने की बात कही।

जिला महामंत्री संजय सोनी ने प्रधानमंत्री मोदी को जिलाधिकारी के माध्यम से व्यापार मंडल द्वारा दिए जाने वाले शोकाकुल ष्दुःखद-ज्ञापनष् को पढ़ने के बाद सभी ने एक स्वर में प्रधानमंत्री मोदी जी से मांग करते हुए कहा कि माफ किया है बारम्बार। जड़ से मिटादो अबकी बार। सभा के अंत में सभी ने दिवंगत आत्माओं की शान्ति व परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने हेतु दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की। दुःखद ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय की अनुपस्थिति पर उनके कैंप कार्यालय पर बड़े बाबू वशिष्ठ सिंह जी को दिया गया।

उपरोक्त शोकाकुल कैंडल रैली सभा में मुख्य रूप से अभय खंडेलवाल नारायण खंडेलवाल विष्णु सिंह सोमवंशी राहुल केसरवानी श्याम शंकर सिंह रामेश्वर प्रसाद उम्रवैश्य पंकज केसरवानी जयंत गुप्ता विनय मनीष केसरवानी अंश वंश केसरवानी सिंह सुधीर केसरवानी सरदार महेन्द्र सिंह प्रमोद केसरवानी अरविंद जैन दीपक केसरवानी अमित केसरवानी सरदार वासिंदर सिंह अख्तर राइन प्रवीण केसरवानी राजू केसरवानी इफ्तेखार बॉबी शकील अख्तर सरदार कुलविन्दर सिंह आशीष सिंह सरदार जनमीत सिंह जी एस होंडा विक्रांत खंडेलवाल बब्बी स्वप्निल जायसवाल प्रदीप यादव शिवम केसरवानी सरदार परमजीत सिंह आशुतोष सिंह उद्योग मंच पवन अग्रवाल मनीष केसरवानी रमेश सोनी दीपक केसरवानी दूधनाथ सोनी मुन्ना सोनी प्रभात सोनी अशोक केसरवानी जगदीश मौर्य जंबो अनूप केसरवानी फूलचंद सोनी राजेश कुमार सोनी अमन कुमार अली हुसैन शिव शंकर सोनी राजू खंडेलवाल शिव कुमार सोनी शेख खदान धर्मेंद्र यादव मुन्ना बंगाली श्याम केसरवानी श्यामू उमरवैश्य अब्दुल हसीब मोहनलाल सोनी ब्रिजेश सिंह गौरव सिंह सतीश केसरवानी रामबाबू केसरवानी हरिराम सोनी संतोष गुप्ता आदि अन्य पदाधिकारी व व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |