शीशगढः हाजी दूल्हा वेग व चै रंजीत सिंह में लड़कों ने जबकि राजा खन्नु सिंह में लड़कियों ने बाजी मारी
April 25, 2025
शीशगढ़। हाजी दूल्हा वेग मेमो इंटर कॉलेज शीशगढ़ का रिजल्ट 98 प्रतिशत तथा चै रंजीत सिंह मेमो इंटर कॉलेज मानपुर का रिजल्ट 97 प्रतिशत रहा।हाजी दूल्हा वेग मेमोरियल इंटर कॉलेज शीशगढ़ के इंटर में जुनैद हसन ने 80.4 प्रतिशत अंक पाकर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि फैजान ने 79.2 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान तथा इनायजा नाज 78 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रही। हाई स्कूल के मो फैसल 80.6प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अमीसा सिंह ने 78.66प्रतिशत अंक हाशिल कर दूसरा तथा शिफा बी 78.5 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रही।
उधर चै रंजीत सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज शहपुरा(मानपुर) में इंटर के बिपासा शर्मा ने 77.6प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि मो रिजवान ने 77.2 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा तथा सानिया 74.8 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रही। उधर हाई स्कूल के मनीषा मौर्य ने 86.66 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि रूपेंद्र सिंह ने 86 प्रतिशत अंक दूसरा स्थान तथा कु अनम 85.83 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रही।उधर राजा खन्नु सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज शीशगढ़ के हाई स्कूल के अभिषेक ने 79.66 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि रिया 79.2 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान तथा इनायजा नाज 78 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। वही इंटर की अरिशा नूरी 78.2 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि पहली कशिफा नूरी ने 71.2प्रतिशत अंक पाकर दूसरा तथा दूसरी कशिफा नूरी 70.8 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रही।