- वक्फ पर विपक्ष को बेनकाब करेगी भाजपा
- मुस्लिमों को वक्फ संशोधन बिल की खूबियां समझाने की कवायद
- वक्फ संशोधन जनजागरण कार्यशाला में प्रदेश उपाध्यक्ष ने समझाई अभियान की रूप रेखा
बाराबंकी। वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्षी दलों के भ्रामक प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है।सरकार और संगठन कंधे से कंधा मिलाकर वक्फ जनजागरण अभियान को धार देंगे। भाजपा कार्यकर्ता खास तौर पर मुस्लिम बस्तियों में जाकर सरकार की ओर से गरीब व पिछड़े मुस्लिमों को समझाएंगे कि विपक्ष के बहकावे में न आएं। प्रतिवर्ष वक्फ की संपत्ति से होने वाली लाखों करोड़ रुपए की अनुमानित आय को जरूरतमंद गरीब व पिछड़े मुस्लिमों ,विधवाओं,बेटियों और बच्चों के कल्याण कार्यों पर खर्च किया जाएगा।भाजपा कार्यकर्ताओं को वक्फ संशोधन बिल की बारीकियां समझाने के लिए शुक्रवार को जिला कार्यालय पर कार्यशाला आयोजित की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक पंकज सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को खास तौर पर मुस्लिम बस्तियों में जाकर सरकार की ओर से गरीब व पिछड़े मुस्लिमों को वक्फ बिल की खूबियां समझानी है।साथ ही यह भी बताना है कि वक्फ संशोधन का विरोध कर रहे कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने किस तरह वक्फ की संपत्ति की लूटखसोट कराई है। उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा देश है और देश की हर इंच जमीन का सही उपयोग होना चाहिए। उन्होंने बताया कि भारत में दुनिया की सबसे ज्यादा करीब 9 लाख 72 हजार वक्फ संपत्तियां हैं, लेकिन इसका लाभ गरीब मुसलमानों को नहीं मिल पा रहा। उन्होंने चिंता जताई कि कई संपत्तियां बाहुबलियों द्वारा कब्जा कर ली गई हैं, जिनका गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहा है। आगे बताया कि वक्फ कानून में जो संशोधन किए गए हैं, वे पूरी तरह से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए हैं।
उन्होंने कहा देश में मुस्लिम समुदाय का बड़ा वर्ग इस कानून का समर्थन कर रहा है।कहा कि, वक्फ संपत्तियों में हेराफेरी करने वालों पर शिकंजा कसने एवं बेहतर प्रबंधन हेतु निगरानी करने में वक्फ परिषद और वक्फ बोर्ड अपनी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि 1913 से 2013 तक वक्फ के पास 18 लाख एकड़ जमीन थी। जबकि 2013 से 2025 के बीच मात्र 12 वर्षों में वक्फ की संपत्ति 21 लाख एकड़ बढ़ कर 39 लाख एकड़ हो गई।जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।कार्यशाला के समापन पर पहलगाम की घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।इस अवसर पर एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,विधायक दिनेश रावत,एमएलसी अंगद सिंह,पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ,अवधेश श्रीवास्तव, डॉ राम कुमारी मौर्य,अमरीश रावत,विजय आनंद बाजपेई,संदीप गुप्ता,शील रत्न मिहिर,रचना श्रीवास्तव,पवन सिंह रिंकू,प्रमोद तिवारी, शेखर हयारन सहित सभी जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।