अमेठीः पहलगांव आतंकी हमलाः आक्रोशित लोग, किया विरोध-प्रदर्शन
April 24, 2025
अमेठी। जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में बृहस्पतिवार को संग्रामपुर ब्लॉक मुख्यालय पर आक्रोशित लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में बृहस्पतिवार की दोपहर को पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष संजीव सिंह उर्फ रामू सिंह की अगुवाई में ब्लॉक मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। संजीव सिंह ने कहा कि यह एक नृशंस घटना हुई है पूरे देश इस घटना से आहत है देश के पीएम और गृह मंत्री को तुरंत आतंकियों को करारा जवाब देना चाहिए। इस मौके पर बीजेपी जिला प्रतिनिधि चंद्र केश यादव, रामू सिंह कसारा, अरविंद सिंह उर्फ छोटकऊ, पप्पू सिंह राणा, अमित शुक्ला, पंकज सिंह, रवींद्र सिंह, बृजेश मिश्र, भूप सिंह,सुनील सिंह, कुलदीप पांडेय आदि लोग प्रदर्शन में मौजूद रहे।