अमेठीः भूसा मशीन से लगी आग, पराली जलकर राख
April 24, 2025
अमेठी। शंकरपुर पतापुर मे किसान के खेत में भूसा बनाते समय भूसा मशीन में आग लग ड्राइवर ने खेत से किसी तरह ट्रैक्टर और भूसा मशीन को बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई, जबकि भूसा खेत में पड़ी पराली और भूसा जलकर राख हो गया। वृहस्पतिवार की शाम चैबे का पुरवा निवासी राज कुमार पाण्डेय अपने ट्रैक्टर और भूसा मशीन से किसान राम समुझ मौर्या, बिंद्रा मौर्या और छोटे लाल मौर्या के खेत में भूसा बना रहे थे तभी अचानक भूसा मशीन में आग लग गई। आग खेत में पड़ी परली में भी फैल गई। ड्राइवर राजकुमार पांडेय ने तुरंत ट्रैक्टर व भूसा मशीन को खेत से बाहर निकाल कर वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों की मदद से भूसा मशीन के आग पर काबू पाया गया। किसान बिंद्रा मौर्या ने बताया कि तीनों किसानों को मिलाकर करीब डेढ़ बीघा खेत में पड़ी पराली जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया है।