बीसलपुरः सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने जिले में लहराया परचमः हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में सौ फीसदी रिजल्ट, कई छात्रों ने जिले में बनाए स्थान
April 25, 2025
बीसलपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बीसलपुर ने सौ प्रतिशत सफलता प्राप्त कर जिले में गौरव बढ़ाया है।
हाईस्कूल परीक्षा में दीपक व उदित गंगवार ने 93.17ः अंक प्राप्त कर जिले में चैथा स्थान, दिव्यांश पटेल ने 92.83 प्रतिसत अंकों से पांचवां स्थान, अंश राठौर ने 92.50 प्रतिसत से सातवां स्थान और आंशिक व आदित्य गंगवार ने 92.33 प्रतिसत अंकों से आठवां स्थान प्राप्त किया।
इंटरमीडिएट में ललित कुमार ने 92.50 प्रतिसत अंकों के साथ प्रथम स्थान, अर्पित गंगवार व शिवांश मिश्रा ने 92.20 प्रतिसत अंकों से दूसरा, शिवम गंगवार ने 88.40ः अंकों से तीसरा स्थान तथा जितेन कुमार ने 87.60 प्रतिसतः अंकों से नौवां स्थान प्राप्त किया। अरुण कुमार व तेजस गंगवार ने 87.40ः अंकों से दसवां स्थान प्राप्त किया।
हाईस्कूल में 407 और इंटरमीडिएट में 465 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिनमें से सभी उत्तीर्ण हुए। इस सफलता पर विद्यालय में उत्सव जैसा माहौल रहा। प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार मिश्र ने छात्रों को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया। शिक्षकों ने भी एक-दूसरे का मुंह मीठा कर बधाई दी।