Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

रुद्रपुर: भाजपा जिला कार्यालय पर हुआ डॉ भीमराव अम्बेडकर सम्मान सभा का आयोजन


रुद्रपुर। भाजपा जिला कार्यालय पर सविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के निमित्त भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के क्रम मे आज भाजपा जिला कार्यालय पर अम्बेडकर सम्मान सभा का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत से पहले भाजपा कार्यालय पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे हुऐ आतंकी हमले मे मृतको को दो मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

वही कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रजलित कर हुआ,स्वागत भाषण भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने किया उन्होंने कहा बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर जिन्होंने देश को मजबूत सविधान दिया उनके आदर्शो को मोदी सरकार ने आगे बढ़ाया उनके नाम से देश मे पंच तीर्थ बनाये ऐसे हम सभी के प्रेरणास्रोत डॉ अम्बेडकर सम्मान सभा का आयोजन भाजपा कार्यालय पर हुआ है जहाँ सभी कार्यकर्त्ता उनके जीवन से सीख लेकर समाजिक जीवन मे जायेगे।

वही अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम के जिला सयोंजक अमित नारंग ने सविधान की प्रस्तावना को पढ़कर कार्यकर्ताओं के बीच में रखा ओर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। वही कार्यालय पर डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर आधारित पीपीटी व मोदी सरकार द्वारा दलितों वँचितों के लिये किये गये कार्यों को बड़ी एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया।

वही कार्यक्रम मे मुख्यवक्ता के रूप मे आये पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा प्रकाश तवर ने कांग्रेस द्वारा सविधान के किये गये अपमान व भाजपा सरकार द्वारा डॉ अम्बेडकर के जीवन को जन जन तक पहुंचाया ओर अनुसूचित समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु किये गये अनेको कार्यों के विषय पर अपनी बात रखी। शीर्ष नेतृत्व के निर्देश अनुसार कार्यक्रम मे कोई भी स्वागत व फूलमालाओ का प्रयोग नहीं हुआ ओर पहलगाम मे दिवंगत लोगो को ध्यान मे रखते हुऐ कार्यक्रम सादगीपूर्ण हुआ।

प्रकाश तवर ने कहा भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसने बाबा साहेब के सविधान को मजबूत करने का कार्य किया, वही कांग्रेस व विपक्ष के नेता ने सविधान प्रति को लेकर संसद मे आते है, उनकी ही पार्टी देश मे सबसे लम्बे समय आजादी बाद से सक्ता मे रही सबसे ज्यदा छेड़छाड़ बाबा साहेब द्वारा बनाये गये सविधान से कांग्रेस द्वारा ही की गई ओर देश के सविधान को कमजोर करने का कार्य किया।

वही भाजपा ने बाबा साहेब के आदर्शो को आगे बढ़ाते हुऐ करोड़ो दलितों वँचितों को अनेको योजनाओं के माध्यम से विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया गया,

तवंर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे उनके सम्मान मे डॉ अम्बेडकर के पंच तीर्थ अलग अलग स्थानों पर बनाये गये वही लोग सिर्फ अम्बेडकर के नाम पर राजनीति करने का कार्य करते रहे लेकिन भाजपा ने डॉ भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलकर उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया।

वहीं इसी क्रम में आज डॉ आंबेडकर सम्मान सभा रखी गई जिसमें उनके जीवन से लेकर उनके द्वारा किए गए देश के लिए किए गए संघर्ष को याद किया गया, वहीं कांग्रेस पार्टी पार्टी ने आजादी बात से संविधान को कई बार परिवर्तित किया कई बार छेड़छाड़ की।

कार्यक्रम मे अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य ने ने डॉ आंबेडकर सम्मान सभा में अपने विचार रखें और कहां संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर एक सच्चे तपस्वी देश को समर्पित महापुरुष थे दिन का सारा जीवन दलितों शोषितों वंचितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने मे ही गुजरा, उनके संघर्ष व देश को दिये गये मजबूत सविधान के करण ही आज अंतिम पायदान पर बैठे दलित पीछे लोग आगे आकर अपना जीवन को गौरव के साथ जी पा रहे है।

इस दौरान जिला प्रभारी राकेश नैनवाल,मेयर विकास शर्मा,पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, प्रेम सिंह राणा, पूर्व मेयर रामपाल, सुरेश कोली, अमित नारंग, अंजू देवी, शालनी बोरा, रश्मि रस्तोगी, तरुण दत्ता, मुकेश पाल, सुनील ठुकराल, धीरेश गुप्ता, राकेश सिंह, फरजाना बेगम, पिंकी डिमरी, विकास सागर, नितिन चरण, महेंद्र बाल्मीकि, राजेश जग्गा, राज कोली, गोविन्द शर्मा, गजेंद्र प्रजापति, रोशन अरोरा, इंद्रपाल मान, श्रीपाल राणा, ओम नारायण, मयंक तिवारी, अक्षय अरोरा, मयंक कक्कड़, बिट्टू चैहान, मोर सिंह, गिरीश पाल,ममता त्रिपाठी, स्वाति शर्मा, सुनील वाल्मीकि व अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |