लखनऊः नव विवाहिता ने साड़ी का फंदा बनाकर की आत्महत्या
April 15, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन के इटौंजा थाना क्षेत्र के असनहा गांव निवासी नव विवाहित मुन्नी ने छत पर रखी बल्ली से साड़ी का फंन्दा लगाकर आत्महत्या कर लीं। बता दे की आत्महत्या की सूचना पर पहुंचे, महोना के चैकी प्रभारी रविन्द्र पाल ने बताया कि बीती रात को नव विवाहित मुन्नी (19 वर्ष) छत पर रखी बल्ली से साड़ी बांधकर गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लीं,आत्महत्या का कारण अज्ञात हैं। वहीं नव विवाहिता के पति रंजीत ने अपने पत्नी की आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची इटौंजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लखनऊ भेज दिया। वहीं रंजीत की शादी मृतिका से चार माह पूर्व रायपुर गांव थाना अटरिया से हुई थी और असनहा गांव में मृतिका के परिजन वाले आयें थे, लेकिन उन्होंने हत्या की आशंका नहीं जताईं है। पुलिस वैधानिक कार्यवाही कर रही है।