तिलोई: कंपोजिट विद्यालय अकबरपुर फर्शी में परीक्षाफल वितरण एवं विदाई समारोह संपन्न
April 15, 2025
तिलोई /अमेठी! विद्यालय शिक्षा व्यवस्था कैसी है यह विद्यालय के विद्यार्थियों के अनुशासन से पता चलता है उक्त बातें सेमरौता के अकबरपुर फर्शी स्थित कंपोजिट विद्यालय में आयोजित परीक्षाफल वितरण एवं कक्षा आठ के विद्यार्थियों के विदाई समारोह में खण्ड शिक्षा अधिकारी तिलोई राम किशुन कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त की बी ई ओ ने कहा कि यह विद्यालय अपने अनुशासन और उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए सबसे आगे है।यहां के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा ब्लाक से लेकर तहसील स्तर तक मनवा रहें हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने यहां से ब्लाक में निःशुल्क पुस्तक वितरण का भी शुभारंभ किया और नामांकन पखवाड़ा के तहत आए हुए अभिभावकों से अपने बच्चों के नामांकन नजदीक के विद्यालयों में करवाने की अपील की। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रथम तीन स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को अंकपत्र व उपहार देकर सम्मानित किया।परीक्षाफल वितरण समारोह में विद्यालय की बालिकाओं ने एक दर्जन से अधिक गीत,नाटक और नृत्य गीत प्रस्तुत कर आए हुए आगंतुकों का मन मोह लिया।इस अवसर पर गोपाल शंकर मिश्र,शुभम मिश्र, डॉ अवधेश शर्मा,राहुल सोनकर,अजय तिवारी,मन्नालाल तिवारी,नागेश्वर तिवारी,अजय मौर्या,महेश्वरी जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील सिंह ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।