प्रतापगढः स्मार्ट क्लासः डिजिटल बोर्ड से होगी विद्यालय के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई
April 25, 2025
कोहड़ौर/प्रतापगढ़। जनपद के नगर पंचायत कोहड़ौर अंतर्गत स्थित श्री जगतपाल रंगनाथ द्विवेदी इण्टर कालेज कोहड़ौर में शुक्रवार को पं. रमाकांत द्विवेदी ने स्मार्ट क्लास रूम के डिजिटल बोर्ड का फीता काटकर उद्घाटन किया है। कालेज में अब डिजिटल बोर्ड से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिक्षक शिक्षण कार्य कराएंगे। कालेज के प्रबंधक ने डिजिटल बोर्ड पर हस्ताक्षर कर उसका शुभारंभ किया। इस दौरान प्रबन्धक पं. रमाकांत द्विवेदी ने कहा कि कालेज में स्मार्ट बोर्ड कक्षाओं का उद्घाटन शिक्षा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह तकनीक कक्षा को अधिक आकर्षक और प्रभावी बनाने में सहायक होगी। हमारे शिक्षक छात्रों को वीडियो, एनिमेशन और इंटरैक्टिव सामग्री के माध्यम से पढ़ा सकते हैं जिससे छात्रों को अवधारणाओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। अंत मे उन्होंने कहा कि द्विवेदी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट शिक्षा के माहौल को बेहतर बनाने और छात्रों को एक उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने हेतु सदैव तत्पर है। विद्यालय के प्रधानाचार्य धवल द्विवेदी ने बताया कि आज के दौर में आधुनिक तकनीक से पढ़ाई पर जोर देते हुए कॉलेज में आधुनिक डिजिटल बोर्ड लगाकर स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित किया गया है। ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं आधुनिक तकनीक का लाभ उठा सकें। इस दौरान विद्यालय के समस्त अध्यापकों समेत पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।