बीसलपुरः पहलगाम में हुए आतंकी हमले में, आतंकियों से सख्ती से निपटे सरकार- दिव्या गंगवार
April 24, 2025
बीसलपुर। सपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव दिव्या गंगवार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ निर्दोष नागरिकों की हत्या नहीं, बल्कि मानवता पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि सेना की वर्दी पहनकर आए पाकिस्तानी आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को निशाना बनाया, जो अत्यंत शर्मनाक है।
उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए मांग की कि ऐसे आतंकियों के विरुद्ध त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की जाए। दिव्या गंगवार ने यह भी कहा कि आगामी अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब देश को आतंकवाद के विरुद्ध ठोस रणनीति के साथ कदम बढ़ाना चाहिए।