बीसलपुरः आतंकी हमले के विरोध में शिवसेना ने किया पुतला दहन, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
April 24, 2025
बीसलपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सेना की वर्दी में आए आतंकवादियों द्वारा किए गए क्रूरतापूर्ण हमले के खिलाफ देश भर में आक्रोश फैल गया है। बीसलपुर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने इस आतंकी घटना की निंदा करते हुए 12 पत्थर चैराहे पर आतंकियों का पुतला दहन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। शिवसेना कार्यकर्ता रामलीला मैदान में एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में 12 पत्थर चैराहे तक पहुंचे। वहां उन्होंने आतंकियों के पुतले का दहन कर कड़ा विरोध जताया। ज्ञापन में आतंकियों के विरुद्ध त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।