बीसलपुरः ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण, एसडीएम से कार्रवाई की मांगः खनंका गांव निवासी ने दर्ज कराई शिकायत, बारात घर के पास बन रहा मकान
April 24, 2025
बीसलपुर। ग्राम खनंका उचिया के निवासी श्याम लाल पुत्र तुलाराम ने उपजिलाधिकारी नागेंद्र पांडे को शिकायती पत्र देकर ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण कराए जाने की शिकायत की है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि भूमि संख्या 735, जिसका रकबा 0.700 हेक्टेयर है, पर गांव के ही रामप्रताप और निरंजनलाल पुत्रगण बाबूराम द्वारा जबरन मकान निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त भूमि पर पहले से बारात घर निर्मित है, और अब बारात घर की खाली जगह पर अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है, जिससे गांव में विवाद की स्थिति बन सकती है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर निर्माण रुकवाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।