बाराबंकीः मवेशी चोरी गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, अवैध असलहे और वाहन बरामद
April 25, 2025
बाराबंकी। जनपद में लगातार हो रही मवेशी चोरी की घटनाओं पर सख्ती दिखाते हुए थाना जैदपुर पुलिस ने गुरुवार देर रात चार शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। ये आरोपी लंबे समय से बाराबंकी और अयोध्या जिले में सक्रिय थे। गिरोह के सदस्य पिकअप वाहन से मवेशी चोरी कर उन्हें अवैध रूप से काटकर बेचते थे।शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डा. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अयोध्या और बाराबंकी जिले के रहने वाले सद्दाम, सालिम, मोहम्मद वैश और विजय कुमार रावत शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक पिकअप वाहन, तीन अवैध तमंचे, कारतूस, नकदी और चार मवेशी (भैंस, भैंसा, पड़िया व पड़वा) बरामद किए। पुलिस ने गिरोह के तीन अन्य फरार सदस्यों मोहम्मद आसिफ, वसीम और सफाक की तलाश तेज कर दी है।उन्होंने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह दिन में रेकी कर रात में पशु चोरी करता था। चोरी के समय अगर कोई पीछा करता तो पिकअप से ईंट-पत्थर या गोबर फेंक कर भाग निकलते थे। फरार आरोपी सफाक पशुओं को काटकर बेचता था। एसपी बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में इस अभियान को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि ये एक संगठित गिरोह है, जिसकी गतिविधियां कई जिलों में फैली हैं। इस सफलता के लिए थाना जैदपुर की पुलिस टीम को प्रशंसा पात्र देने की घोषणा की गई है। इस कार्रवाई से ग्रामीणों में राहत और पुलिस पर भरोसा मजबूत हुआ है, वहीं पशुपालकों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है।