कन्नौज: अपेक्षाओं के बोझ से बच्चों को बचायें अभिभावक - प्रधानाचार्य
April 25, 2025
गुरसहायगंज/कन्नौज। यूपी बोर्ड 2025 के परिणाम घोषित होते ही क्षेत्र के छात्र/छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। जहाँ कई छात्र/छात्राओं ने विद्यालय में टाॅप किया। स्थान न पाने वाले छात्रों को मायूस नहीं होना चाहिए बल्कि उन्हें और लगन के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए परिश्रम में लग जाना चाहिए। उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए प्राथमिक शिक्षा समाप्त हुई है इसके आगे उन्हें रोजगारपरक शिक्षा के लिए सतत् प्रयास करने हैं।
यह बात जीटी रोड स्थित बाबू जागेश्वर प्रसाद मेमोरियल इण्टर कालेज तेराजाकेट में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान प्रधानाचार्य अमित कुमार यादव ने कही। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद जिन छात्र/छात्राओं ने विद्यालय में टाॅप किया उन्हें विद्यालय प्रबंध समिति ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मौजूद छात्र/छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय में स्थान पाने वाले सभी छात्र/छात्राओं को बधाई दी और साथ ही कहा कि आपको यहीं नहीं रूकना है, जो लक्ष्य आपने निर्धारित किये हैं उनकी प्राप्ति के लिए सतत् प्रयासरत रहना है। आपने परिश्रम करके जो स्थान प्राप्त किया उससे आपके जूनियर आपसे प्रेरणा लेंगे और इससे भी अच्छे अंक पाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आपकी प्राथमिक शिक्षा समाप्त हुई इसके बाद रोजगारपरक शिक्षा आरंभ होगी। यहां से आपको यह तय करना होगा कि आपको किस क्षेत्र में अपना रोजगार प्राप्त करना है। अक्सर देखा जाता है कि अभिभावक अपनी इच्छानुरूप बच्चों पर अतिरिक्त दबाव डालते हैं कि आपको किस क्षेत्र में पढ़ाई करनी, यह नहीं होना चाहिए बल्कि बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार अपना क्षेत्र चुनने का विकल्प देना चाहिए जिससे कि बच्चे अपने जनपद में टाॅप कर सकें। उन्होंने बताया कि कई छात्र व छात्राएं जनपद की टाॅप टेन लिस्ट से चूक गये हैं लेकिन उन्हें निराश नहीं होना चाहिए अपना प्रयास जारी रखना चाहिए। इस दौरान इण्टरमीडिएट की छात्रा अपूर्वा सिंह ने 89.4 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम, अश्वनी सिंह 86.6 प्रतिशत द्वितीय, अंशिका सिंह 85.4 प्रतिशत तृतीय, अमन 82.4 प्रतिशत चतुर्थ तथा खुशी राजपूत 81.4 प्रतिशत ने प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में पंचम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हाईस्कूल की परीक्षा 2025 में छात्र अंकित ने 92.3 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम, श्रृष्टी 90.8 प्रतिशत द्वितीय, डिम्पल सिंह तथा कर्तव्य कुमार 89.6 प्रतिशत ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान, आदर्श 89.5 प्रतिशत चतुर्थ तथा नितिन कुमार ने 89.3 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में पंचम स्थान प्राप्त किया। इन सभी मेधावी छात्र/छात्राओं व उनके अभिभावकों को प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से फूल माला पहनाकर मुँह मीठा कराया और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं। इस मौके पर शिक्षक सरनाम सिंह, मनीष कुमार शर्मा, विकास कुमार, वीरेन्द्र सिंह, राशिद खान, ओमेन्द्र सिंह, फूल मोहम्मद, अविनाश दुबे, रंजीत कुमार, दुर्गेश कुमार, संदीप कुमार, कमल कुमार, अमन यादव, सचिन कुमार, अमन कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।