बीसलपुर: राजकीय महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
April 19, 2025
बीसलपुर। महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तक छात्र-छात्राओं के लिए अनुसंधान प्रविधि विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य एवं मुख्य वक्ता डॉ विकास प्रधान, डॉ पवन कुमार त्रिवेदी ने मां सरस्वती के समक्ष धूप दीप प्रज्वलित करके किया।
प्रथम मुख्य वक्ता डॉ पवन कुमार त्रिवेदी ने अपने व्याख्यान में कहा कि अनुसंधान अज्ञात से ज्ञात की यात्रा है। यह पूर्वाग्रह पर नहीं वरन तथ्यों एवं तर्क वितर्क पर आधारित होती है। रिसर्च पेपर, डॉक्टर ऑफ फिलासफी अनुसंधान पर आधारित होते है। रिसर्च पेपर लिखने के लिएशीर्षक, सारांश, कीवर्ड, परिचय, शोध प्रविधि, आंकड़ों का संग्रह निष्कर्ष और संदर्भ प्रमुख सोपान होते है। द्वितीय मुख्य वक्ता डॉ विकास प्रधान ने विस्तार से शोध प्रविधि पर अपना व्याख्यान देकर शोध छात्र एवं छात्राओं का ज्ञान वर्धन किया। उन्होंने कहा कि शोध प्रविधि एक बहुत बड़ा छाता है जिसमें उद्देश्य, परिकल्पना, कार्यविधि, फील्ड वर्क, आंकड़ों का संग्रह, आंकड़ों का विश्लेषण सम्मिलित होते है। कार्यशाला का संचालन विभाग प्रभारी डॉ रजत गंगवार ने किया। इस अवसर पर डॉ दरखशा अजहर, डॉ चंद्रप्रभा गंगवार, डॉ सुनील कुमार, डॉ पूर्णिमा भारद्वाज, डॉ सुनीत कुमार साहनी, डॉ रोहित पटेल, डॉ महेंद्र पाल, डॉ जगदंबा कुमार, कार्यालय प्रभारी दिनेश बाथम एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।