बीसलपुर: नाबालिग किशोरी ने प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर की आत्महत्या, रिपोर्ट दर्ज
April 19, 2025
बीसलपुर। अपने घर पर बैठी नाबालिग किशोरी को दबंगों ने गाली गलौज करते हुए बदनाम करने का प्रयास किया। किशोरी ने प्रताड़ना से तंग आकर 9 अप्रैल को कमरे में फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही परिजनों ने किवाड़ तोड़कर किशोरी को बाहर निकाला और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर दिनांक 18 अप्रैल को किशोरी की मौत हो गई। किशोरी के पिता तेजपाल निवासी गाजना सिंधारपुर ने मीना देवी पत्नी राम औतार, राम औतार पुत्र कन्हई लाल के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव गाजना सिंधारपुर निवासी तेजपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि 9 अप्रैल को उसकी नाबालिग पुत्री नेहा 15 अपने घर पर बैठी थी। उसी समय मीना देवी पत्नी राम औतार व राम औतार घर पर आकर गाली-गलौज करते हुए फोन पर अश्लील मैसेज डालने को लेकर बदनाम करने लगे और जान से मारने की धमकी दी। नाबालिग किशोरी ने प्रताड़ना और बदनामी के डर से अपने कमरे में बंद होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन परिजनों ने किवाड़ तोड़कर गंभीर हालत में किशोरी को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।