बीसलपुरः कम दिन की दवा देने पर युवक ने अस्पताल में किया हंगामा
April 24, 2025
बीसलपुर। बीसलपुर के सरकारी अस्पताल में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने दवा कम दिन की मिलने पर अस्पताल स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वृद्ध महिला दवा लेने आई थी, जिसकी देखभाल के लिए उसका रिश्तेदार अतीक अहमद अस्पताल आया था। जब फार्मेसी से उसे निर्धारित अवधि से कम दिनों की दवा दी गई, तो उसने आपा खो दिया और चीफ फार्मासिस्ट शशि भूषण का गलेबान पकड़ लिया।
अतीक ने फार्मासिस्ट पर बाजार में दवा बेचने का आरोप भी लगाया और डॉक्टर मोहम्मद आजम के कक्ष में जाकर पूरे अस्पताल स्टाफ को गाली-गलौज की। युवक की हरकत से अस्पताल में मौजूद मरीज और कर्मचारी घबरा गए। पूरे परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।मामले की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक अतीक अहमद को हिरासत में ले लिया। फार्मासिस्ट शशि भूषण की ओर से पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है और पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।