Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

रुद्रपुर: विधायक शिव अरोरा ने लेंड जिहाद, मजार के नाम पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही को बताया ऐतिहासिक, विधायक बोले- इंद्राचैक को जाममुक्त बनाने की दिशा मे हुई निर्णायक कार्यवाही


रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा के रुद्रपुर क्षेत्र को जाम मुक्त अतिक्रमण मुक्त बनने के संकल्प की दिशा मे प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई। जिसमे इंद्रा चैक के पास बहुत लम्बे समय से पैट्रोल पम्प के पास स्थित मासूम शाह मिया की मजार जिसपर प्रशासन द्वारा तड़के सुबह बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर इंद्रा चैक को जाम मुक्त बनाने की दिशा मे महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई।

तो वही इस महत्वपूर्ण विषय पर रुद्रपुर के सिटी क्लब मे विधायक शिव अरोरा ने प्रेसवार्ता की, विधायक अरोरा ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पूरे प्रदेश मे लेंड जिहाद व अवैध मजारों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसमे अभी तक 6000 से अधिक अवैध कब्जे व मजारों के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है।

वही विधायक बनने के बाद से ही रुद्रपुर क्षेत्र मे जाम की समस्या से निजाद दिलाने को लेकर शिव अरोरा लगातार प्रयास कर रहे थे, उन्होंने बताया 22 नवंबर 2022 को उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को चिठ्ठी लिखकर इंद्रा चैक को जाम मुक्त करने हेतु अतिक्रमण हटाने की बात कही थी, तो वही सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा को भी 13 फरवरी 2024 को पत्र लिख कर इंद्रा चैक को चैड़ीकरण करते हुऐ डीडी चैक तक जाममुक्त बनने हेतु आग्रह किया था, विधायक अरोरा ने कहा यह ध्वस्थीकरण की कार्यवाही कोई एक दिन का परिणाम नहीं है वह इसमें विधायक बनने के बाद से ही काफी लंबे समय से प्रयासरत थे, उन्होंने बताया इंद्रा चैक को चैड़ीकरण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 13 फरवरी 2024 को पात्र सौपा था जिसमे उन्होंने चैड़ीकरण की बात कही थी विधायक ने कहा परियोजना निर्देशक राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर पीडी नेशनल हाइवे को भी 8 लेन रोड निर्माण व इंद्राचैक, डीडी चैक को चैड़ा करने की बात कही।

वही लम्बे प्रयास के बाद आज प्रशासन द्वारा इंद्रा चैक को चैड़ा करने हेतु अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई जिसमे वहाँ मार्ग मे आने वाली मजार जिससे सदैव जाम की स्थिति बनी रहती थी उसको हटाने की कार्यवाही की गई ओर साथ ही मार्ग बनने का कार्य भी शुरू कर दिया गया। उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जो सदैव देवभूमि के संरक्षण व संस्कृति के लिये निरंतर कार्य कर रहे है उन्होंने मेरे आग्रह पर आज इंद्रा चैक पर लेंड जिहाद के खिलाफ इतनी बड़ी कार्यवाही करवाई इसके उनका आभार व्यक्त किया, विधायक ने सांसद अजय भट्ट का भी आभार जताया जिनका हर कार्य मे सहयोग मिलता है,उन्होंने प्रशासन का अभी आभार जताया जिन्होंने महत्वपूर्ण कार्यवाही को अच्छे प्रकार से कर के दिखाया।

विधायक ने कहा निश्चित रूप से रुद्रपुर क्षेत्र को जाम से निजाद हेतु काफी राहत मिलेगी ओर जल्द इंद्रा चैक, डीडी चैक का चैड़ीकरण व इंद्रा चैक से डीडी चैक तक 8 लेन रोड निर्माण व उसके आगे अटरिया मोड़ तक चैड़ीकरण के कार्य को चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।

इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, तरुण दत्ता मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, धीरेश गुप्ता, बिट्टू शर्मा, अनूप दत्ता, विराट आर्य, चन्द्रसेन चंदा, गोविन्द राय, किरन विर्क, सुनील यादव, अनमोल विर्क, राजा भरद्वाज, मयंक कक्कड़, शंकर विश्वास आदि लोग मौजूद रहे।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |