बाराबंकी: नेत्र सेवा को मिला राष्ट्रीय सम्मान डा.विवेक सिंह वर्मा उनकी टीम हुई सम्मानित
April 24, 2025
बाराबंकी। स्वास्थ्य सेवा को समर्पित समर्पण और सेवा का जब सम्मान होता है, तो न केवल व्यक्ति गौरवान्वित होता है, बल्कि समाज भी प्रेरित होता है। ऐसे ही एक गौरवपूर्ण क्षण का साक्षी बना गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा का आयोजन, जिसमें जिले के नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले डा.विवेक सिंह वर्मा और उनके विजय लक्ष्मी आई हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ को राष्ट्रीय सरकार्यवाह, आरएसएस दत्तात्रेय होसबोले एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में मंच पर वह दृश्य बेहद भावुक था जब चिकित्सा सेवा में निःस्वार्थ भाव से लगे डॉक्टरों और कर्मियों को समाज के शीर्ष नेतृत्व ने खुले मन से सराहा। विवेक सिंह वर्मा ने इस सम्मान को पूरे हॉस्पिटल परिवार के लिए समर्पित करते हुए कहा, ष्यह सम्मान हमारे कार्य की नहीं, हमारे सेवा भाव की स्वीकृति है। हर आंख जो हमने रोशनी दी, वही हमारे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है।ष्गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा न केवल चिकित्सा सहायता का माध्यम बनी है, बल्कि यह सेवा को संकल्प में बदलने वाली प्रेरणादायक पहल है। विवेक सिंह वर्मा और उनकी टीम की यह उपलब्धि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कार्यरत हजारों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन रही है।जहाँ सेवा में समर्पण हो, वहाँ सम्मान स्वतः ही कदम चूमता है।