बाराबंकी: रामनाम में रमे परिक्रमावासी संतों का अलियाबाद में भव्य स्वागत
April 24, 2025
दरियाबाद/बाराबंकी। बस्ती जनपद के मखौड़ा धाम से निकली 84 कोसी परिक्रमा गुरुवार सुबह अलियाबाद पहुंची, जहां जयगुरुदेव ध्यान साधना केंद्र और सर्वेश्वर महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से साधु-संतों का स्वागत व जलपान कराया।
रामनाम के जयकारों और भजन-कीर्तन से पूरा परिक्रमा मार्ग भक्तिमय हो उठा। महादेव प्रसाद, महेश गुप्ता समेत कई जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने परिक्रमावासियों की सेवा कर पुण्य लाभ लिया।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। हर चैराहे पर पुलिस बल तैनात था, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होती रही। सेवा में ही सच्चा धर्म है यह संदेश अलियाबाद की धरती पर साकार होता दिखा।