प्रतापगढः छः सौ अधिवक्ता संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव में करेंगे मतदान
April 19, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव में इस वर्ष दीवानी एवं तहसील में विधि व्यवसाय करने वाले छः सौ अधिवक्ता मतदान कर सकेंगे। चुनाव समिति की हुई बैठक में शनिवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। मतदाता सूची के प्रकाशन होते ही तहसील परिसर में चुनाव गहमागहमी का माहौल सरगर्म भी दिखा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र ने बताया कि रविवार को नामांकन पत्रों का चुनाव समिति कार्यालय में पूर्वान्ह ग्यारह बजे से एक बजे तक वितरण किया जाएगा। बैठक का संचालन महामंत्री विकास मिश्र ने किया। समिति के प्रवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि आपत्तियों के निस्तारण के बाद अर्ह न पाए जाने वाले तिरान्नवे सदस्यता आवेदन पत्रों को निरस्त किया गया है। चुनाव में कुल अड़तालिस नये आवेदन पत्रों को मंजूरी समिति द्वारा दी गयी है। इस मौके पर एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, शिवाकांत उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह, अजय शुक्ल गुडडू, रामलगन यादव, प्रमोद सिंह, कमलेश तिवारी, रमेश पाण्डेय, करूणाशंकर मिश्र, इरफान, राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा मौजूद रहे।