प्रतापगढः सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक सौ बीस शिकायतों में पांच का हुआ निस्तारण
April 19, 2025
लालगंज/ प्रतापगढ़। सम्पूर्ण समाधान दिवस में लालगंज तहसील सभागार में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व एसडीएम ने संयुक्त रूप से शिकायतों की सुनवाई की। समाधान दिवस में एक सौ बीस शिकायतों में पांच का अफसरों ने निस्तारण कराया। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग की पचास, पुलिस सत्ताईस, विकास सात, विद्युत विभाग तीन, आपूर्ति पांच व अन्य विभागों की अटठाईस रही। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने शिकायतों की सुनवाई करते हुए जमीनी विवाद में राजस्व एवं पुलिसकर्मियों की टीम से पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिये। एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने समीक्षा बैठक में समाधान दिवस की शिकायतो के निस्तारण में लापरवाही पर कई राजस्व निरीक्षको व लेखपालो को फटकार भी लगायी। संचालन प्रभारी तहसीलदार पंकज कुमार ने किया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रामसूरत सोनकर, अधिशाषी अधिकारी अभय रंजन, बीडीओ लालगंज मानवेंद्र शर्मा, पूर्ति निरीक्षक अमित शुक्ला, अधीक्षक डा. अरविन्द गुप्ता आदि रहे।