कन्नौज: खिलाड़ियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा मैदान- अर्चना पांडे विधायक
April 01, 2025
छिबरामऊ कन्नौज उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर है चंद्रपुर गांव में लाखों रुपए की कीमत से बने खेल मैदान विधायक ने वैदिक मित्रों के साथ उद्घाटन किया यहां उन्होंने कहा कि यह मैदान खिलाड़ियों के लिए मिल का पत्र साबित होगा छिबरामऊ विकासखंड की ग्राम सभा चंद्रपुर में उत्तर प्रदेश सरकार ने खेल के मैदान बनवाया सोमवार को विधायक अर्चना पांडे ने मैदान पर पहुंच कर वैदिक मित्रों के साथ जनता को सौंप दिया गांव में खेल मैदान के बनने से विवाह में खाता उत्साह देखा गया इस मौके पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री गांव की प्रतिमाओं को निखारने के लिए गंभीर है इस मैदान के बनने से विवाह पीढ़ी को खेल कूद के अभ्यास के लिए खेत की मेल पर नहीं दौड़ना पड़ेगा इस मौके पर खंड विकास अधिकारी दीपा कर सचिव प्रांशु प्रधान सुशीला देवी हुकुम सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।