प्रतापगढः प्यास की वजह से किसी पशु की मृत्य न होने पाये अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई-डीएम
April 01, 2025
प्रतापगढ़। जिले में मंगलवार को जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कैम्प कार्यालय के सभागार में पेयजल की समस्याओं के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु की शुरूआत हो गयी है और जनपद का वाटर लेवल नीचे जा रहा है जिसको लेकर अधिकारियों निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी हैण्डपम्प खराब हो गये है और जो भी रिबोर होने वाले है उन स्थानों को चिन्हित कर समस्त खण्ड विकास अधिकारी व ईओ अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को लगाकर 15 से 20 दिन में अभियान चलाकर जो भी हैण्डपम्प रिबोर योग्य है उन्हें रिबोर कराया जाये और जो भी हैण्डपम्प मरम्मत योग्य है उनकी मरम्मत करायी जाये और इन सभी की रिपोर्ट जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध करायें। पेयजल के दृष्टिगत प्रधानों का भी सहयोग लिया जाये। शहरी क्षेत्रों में जितने भी हैण्डपम्प रिबोर होने की स्थिति में है उन्हें तत्काल संज्ञान में लेकर रिबोर कराया जाये। उन्होने कहा जनपद में जो भी अमृत सरोवर व पोखर है यदि उनमें पानी नही हैं तो विभिन्न जल श्रोतो जैसे नहर, सरकारी नलकूप, माइनर, प्राइवेट आदि के माध्यम से अमृत सरोवरों में पानी पूर्ण तरीके से भराना सुनिश्चित करें जिससे जनपद के पशु-पक्षियों को पानी की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होने कहा कि जनपद में जो भी गौशालायें है उनमें हैण्डपम्प या नलकूप चालू स्थिति में रहे और गोवंशों को आसानी से पानी मिल सके इसके लिये जो भी पानी के माध्यम से उनमें पानी भरा रहे। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि यदि किसी भी दशा में प्यास की वजह किसी पशु की मृत्यु होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। सड़कों के किनारे जो भी गड्ढे है उसमें भी पानी भरवाने की कार्यवाही की जाये। जल निगम के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि जनपद में जो भी पेयजल योजनायें संचालित है उनकी प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध करायें। बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि पानी की जांच हेतु लैब बनाया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जहां भी दूषितध्खारे पानी की समस्या है वहां के दूषित पानी की टेस्टिंग कराकर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से कहा है कि यदि पानी की जांच किसी को करानी हो तो जल निगम कार्यालय व दिग्विजय सिंह के मोबाइल नम्बर-9169048466 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होने कहा कि खण्ड विकास अधिकारियों व ईओ को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में हीटवेव से मृत्यु न होने पाये इसका विशेष ध्यान रखा जाये, हीटवेव से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।