शुकुलबाजार: इंस्टाग्राम पर दोस्ती..! दिल्ली से तीन बच्चे छोड़कर प्रेमी के घर पहुंची महिला
April 11, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान दिल्ली की एक शादीशुदा महिला शुकुल बाजार क्षेत्र के एक किशोर को दिल दे बैठी। महीनों चैटिंग के बाद इस कदर नजदीकियां बढ़ीं कि महिला अपने तीन बच्चो को छोड़कर किशोर प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गई। मामला थाना क्षेत्र शुकुल बाजार के खेममऊ गांव का है। जहां का युवक अमित साहू नौकरी करने हेतु गुजरात शहर को गया था गुजरात में रहकर पिज्जा बनाने का काम करने लगा था वहीं से इंस्टाग्राम के जरिए पुलिस चैकी ज्योति कॉलोनी नई दिल्ली के गली नंबर 4 शिव मंदिर के सामने अमर कॉलोनी की रहने वाली पुष्पा ठाकुर से दोस्ती हो गई। नजदीकियां इतनी बढ़ीं कि दोनों साथ जीने-मरने की कसम खान लगे। महिला का आरोप है कि थाना शुकुल बाजार के खेमऊ निवासी अमित साहू अहमदाबाद में पिज्जा बनाने का काम करता है अहमदाबाद में ही रहकर इंस्टाग्राम पर नई दिल्ली में ब्यूटी पार्लर संचालिका विवाहित पुष्पा ठाकुर से दोस्ती बनाई पीड़िता का आरोप है कि इंस्टाग्राम के माध्यम से ब्यूटी पार्लर सिखाने वाली लड़कियों को फॉलो करते हुए उनसे मेरा नंबर लिया नंबर लेकर बाद में मुझे बात करने को मजबूर कर दिया और नई दिल्ली जाकर होटल में कई बार मेरे साथ दुष्कर्म किया और इसी ने मेरे पति और भाई से सारी बात बता भी दी है जिससे मेरे पति द्वारा मुझको छोड़ दिया गया है मैं तीन बच्चे की मां हूं मेरा जीवन बर्बाद करने के बाद युवक अपनी दूसरी जगह शादी कर रहा है जानकारी के बाद शुक्रवार को पीड़िता शुकुल बाजार थाने पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है युवक अमित साहू का चैदह अप्रैल को तिलक व बीस अप्रैल को शादी होना निश्चित है ।इस संबंध में थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि पीड़िता पुष्पा ठाकुर की तरफ से प्रार्थना पत्र दिया गया था युवक अमित साहू को थाने बुलाया गया है। दोनों को समझाया बुझाया गया दोनों लोग आपस में बातचीत करके सुलह समझौता करके प्रार्थना पत्र देकर अपने-अपने घर चले गए।