तिलोई: मेधावी छात्र छात्राएं हुई सम्मानित
April 11, 2025
तिलोई/अमेठी। तहसील तिलोई अंतर्गत तिलोई के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय राजामऊ में शिक्षारत कक्षा आठ के मेधावी छात्र छात्राओं को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने परीक्षाफल व मेडल प्रदान किया और इन मेधावी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ब्लाक प्रमुख तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस कम्पोजिट विद्यालय को गोद लेकर कायाकल्प एवं सौंदर्यीकरण कराया गया है जो अन्य सुविधाएं शेष बची हैं उनको भी जल्द ही पूर्ण करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के भवन पहले से बेहतर हो गये है और शिक्षण कार्य के लिये योग्य शिक्षक भी कार्यरत हैं सरकार द्वारा बच्चों को एमडीएम,फल,दूध, ड्रेस के साथ ही निःशुल्क पुस्तके प्रदान की जा रही है।खण्ड शिक्षा अधिकारी राम किशन कश्यप ने समस्त अभिवावकों से अपने पाल्यों को नियमित भेजने की बात कही है। इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष संतोष तिवारी उर्फ राजू, प्रधानाध्यापिका अजरा परवीन,अनूप सिंह,शिवांगी वर्मा,स्नेहा निर्मल,शिवम शर्मा,अवधेश सिंह चैहान, दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।