अमेठीः पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ गांव का विकास करें ग्राम प्रधान-डीएम
April 11, 2025
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत विकासखंड संग्रामपुर के समस्त ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिव व लेखपालों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड संग्रामपुर के सभी ग्राम प्रधानों से एक-एक करके उनके द्वारा अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के संबंध में जानकारी ली गई साथ ही गांव के विकास के लिए और क्या-क्या कार्य किए जा सकते हैं तथा ग्रामीण स्तर पर समस्याओं के निस्तारण के संबंध में चर्चा की गई। कार्यशाला में जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए कि आप लोग अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में ग्राम स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक करें तथा उसमें गांव के विकास के संबंध में कराए जाने वाले कार्यों को लेकर कार्य योजना बनाएं एवं उसी के अनुसार गांव में कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी, निष्ठा व लगन के साथ गांव के समग्र विकास की दिशा में आप लोग कार्य करें जिससे आपका गांव विकसित गांव बन सके। शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को दिलवाएं चाहे आवास हो, पेंशन हो, राशन कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन एवं अन्य योजनाएं हो उनका लाभ सभी पात्र लोगों को मिले यह भी आप सभी लोग सुनिश्चित कराएं। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने सभी पंचायत सचिवों और लेखपालों को निर्देश दिए कि आप लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी को समझें, गांव के विकास के क्षेत्र में कार्य करें तथा गांव में छोटी-मोटी समस्याओं का निस्तारण भी प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराएं। कार्यशाला के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, डीसी मनरेगा शेर बहादुर, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी, खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर सहित विकासखंड संग्रामपुर के समस्त ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, लेखपाल सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।