बाराबंकीः सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण
March 04, 2025
बाराबंकी। जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, बाराबंकी के इतिहास विभाग में आज महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सीताराम सिंह ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने और राष्ट्रहित में योगदान देने की अपील की।
प्राचार्य डॉ. सीताराम सिंह ने इस आयोजन के लिए इतिहास विभाग के सदस्यों डॉ. मानव कुमार सिंह, डॉ. शालिनी गुप्ता और डॉ. प्रदीप कुमार को विशेष रूप से बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. बी.के. गुप्ता, डॉ. रीना सिंह, डॉ. अजीज रजा, डॉ. अरविंद कुमार पांडेय सहित कई शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।