बाराबंकीः एसपी ने थाना कोठी में मीटिंग हॉल व चैकी कैसरगंज के जीर्णोद्धार भवन का किया लोकार्पण
March 04, 2025
बाराबंकी। पुलिस सुविधाओं के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण के क्रम में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने थाना कोठी के मीटिंग हॉलध्शेड एवं चैकी कैसरगंज के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार किए गए भवन का लोकार्पण किया।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पुलिस भवनों से न केवल पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्यस्थल मिलेगा, बल्कि जनता के साथ संवाद और सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए बुनियादी ढांचे का विकास आवश्यक है।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ आलोक कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोठी संतोष कुमार सिंह, चैकी प्रभारी कैसरगंज मो. फिरोज खान सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।