Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

'सनम तेरी कसम' एक्ट्रेस मावरा होकेन ने शादी के बाद सेलिब्रेट की पहली इफ्तारी, तस्वीर शेयर कर दिखाई झलक



सनम तेरी कसम एक्ट्रेस मावरा होकेन ने 5 फरवरी, 2025 को लाहौर किले में अमीर गिलानी से शादी की थी. वहीं मावरा ने निकाह के बाद अपना पहला रोज़ा रखा था और इसे एक विशेष इफ्तार के साथ तोड़ा था. पाकिस्तानी अभिनेत्री ने शादी के बाद अपने पहले इफ्तार की एक झलक भी शेयर की है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि इस इफ्तारी से उनका वजन नहीं बढ़ रहा है.

मावरा होकेन द्वारा शेयर की गई इफ्तारी की तस्वीर में उनकी  थाली में कबाब, स्ट्रॉबेरी और इंटरनेशनल डिशेज नजर आ रही हैं. उन्होंने इस अवसर को अपने पति अमीर गिलानी और ब्रदर इन लॉ फरहान सईद के साथ सेलिब्रेट किया. इफ्तारी की तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'पहली इफ्तारी पर मेरा एक्स्ट्रा वजन नहीं बढ़ रहा है.'

मावरा और अमीर की लाहौर किले में खूबसूरत शादी हुई थी. मावरा ने अपने निकाह पर रेड और पर्पल कलर का एम्ब्राइडरी वाला पेस्टल मिंट ब्लू लहंगा पहना था, जबकि अमीर दोशाला और पठानी सूट में खूबसूरत जंच रहे थे. अपने रिश्ते को निजी रखने वाला यह जोड़ा अपने इंटीमेट निकाह में बेहद खूबसूरत लग रहा था. शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'और क्योस के बीच...मैंने तुम्हें पाया. बिस्मिल्लाह 5.2.25'

मावरा होकेन का असली नाम मावरा हुसैन है. उन्होंने स्कूल के दौरान अपना सरनेम बदल लिया था. उनकी बहन उर्वा होकेन भी लॉलीवुड में एक जाना पहचाना नाम हैं. मावरा को आहिस्ता आहिस्ता, सम्मी और सबात जैसे नाटकों से पॉपुलैरिटी मिली थी. 2016 में, उन्होंने सनम तेरी कसम में हर्षवर्धन राणे के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ओरिजल रिलीज होने पर ये फिल्म खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी लेकिन साल 2025 में वैलेंटाइन वीक पर इस फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया तो ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |