लखनऊः मानपुर मंडी के सामने डीसीएम ने व्यक्ति ने मारी टक्कर, व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में इलाज जारी
March 07, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन के इटौंजा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ सीतापुर हाईवे पर मानपुर मंडी के सामने विपरीत दिशा में आ रही डीसीएम ने एक अधेड़ व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दीं। शुक्रवार दोपहर बाद हुई इस घटना की सूचना लोगों ने इटौंजा पुलिस को दीं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। बता दें कि इटौंजा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ सीतापुर रोड पर टोल प्लाजा के पास मानपुर मंडी के सामने विपरीत दिशा से आ रही बिना नम्बर की डीसीएम ने चंद्रशेखर कश्यप पुत्र मुन्ना कश्यप उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी गांव लुधौली थाना इटौंजा लखनऊ को जोरदार टक्कर मार दीं। इस दौरान डीसीएम चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। इस टक्कर से चंद्रशेखर कश्यप गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना इटौंजा पुलिस को दीं। मौके पर पहुंची इटौंजा पुलिस द्वारा गम्भीर रूप से घायल को इलाज के लिए बीकेटी क्षेत्र में रामसागर मिश्र शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। जहां घायल का इलाज जारी हैं। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर अपने गांव से किसी काम से मानपुर आया था, जहां यह घटना घट गई। इस घटना में चंद्रशेखर के सिर और पैर में गम्भीर चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।