विधान केसरी समाचार
तिलोई/अमेठी। कोतवाली मोहनगंज अन्तर्गत तिलोई सेमरौता मार्ग पर श्री सुभाष पशुपति नाथ बिधापीठ इण्टर कालेज के पास गेट लादकर जा रहा ई रिक्शा जो की सेमरौता की तरफ जा रहा था उधर सामने से आ रहे सुनील कुमार पुत्र जमुना प्रसाद उर्म लगभग 34 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से थाना जगदीश पुर के अन्तर्गत ग्राम गुंगेमऊ रिस्तेदारी में शादी में शामिल होने जा रहे थे ई रिक्शा पर लदे दरवाजे का गेट जो बाहर निकला हुआ था उससे बाईक टकरा गयी जिससे पीछे बैठी सुनीता देवी पत्नी सुनील कुमार उर्म लगभग 32 वर्ष तथा मोहनदेई पत्नी रामफेर निवासी कमई सहित बाईक चालक सुनील कुमार भी चोटहिल हुए लेकिन सुनील कुमार हेलमेट लगाये होने के कारण सर पर चोट नहीं लगी लेकिन पीछे बैठी पत्नी सुनीता देवी तथा मोहन देई के सर पर गम्भीर चोटें आई गयी राहगीरों की मदत से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई लाया गया जहां प्रार्थमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने से रेफरल अस्पताल को रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान सुनीता देवी की मौत हो गई और मोहनदेई उर्म लगभग 62 वर्ष को गम्भीर रूप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है सूचना मिलने के पश्चात थाना मोहनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है मृतक सुनीता देवी की मौत की खबर मिलते ही बेटा आयुश उर्म लगभग 10 वर्ष तथा बेटी उषा उम्र लगभग 14 वर्ष सहित परिवार के तथा अन्य लोगो का रो रो बुरा हाल है इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने बताया जल्द ही ई रिक्शा को कब्जे में लेकर बिधिक कार्यवाही की जाएगी।