विधान केसरी समाचार
अमेठी। जिले के 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 28 सौ से अधिक मरीजों का उपचार हुआ। सीएमओ के निरीक्षण करने पर महिला चिकित्सक मैटरनिटी अवकाश पर मिली। रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिले के अभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित हुआ। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने शाहमऊ स्वास्थ्य मेले का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 78 मरीजों के सेहत की जांच कर दवा उपलब्ध कराया गया था। वहीं 34 मरीजों का जांच किया गया। अस्पताल में तैनात डॉ. राधा धीमन के मौजूद न रहने पर संबंधित से जानकारी करने पर बताया कि वह मैटरनिटी अवकाश पर हैं। डॉ. पीतांबर कनौजिया ने जेठू मवई स्वास्थ्य मेले में आए हुए मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा उपलब्ध कराते हुए परामर्श दिया। पूरे जिले के स्वास्थ्य मेले में कुल 2857 मरीजों का उपचार किया गया। जिसमें 1192 पुरूष,1286 महिला व 379 बच्चे शामिल रहे। गंभीर रूप से बीमार 16 मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में आने वाले किसी मरीज को परेशानी न हो। इसके लिए 66 डॉक्टर व 288 स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।