विधान केसरी समाचार
शुकुलबाजार/अमेठी। ग्राम पंचायतों में कूड़ा निस्तारण व्यवस्था बदहाल, कर्मचारियों की कमी से धूल फांक रहीं मशीनेंविकासखंड में ग्राम पंचायतों में कूड़े-कचरे की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हालांकि दर्जनों पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बनाए गए हैं, पर इनमें से कई केंद्र कर्मचारी और संसाधनों की कमी के कारण शोपीस बनकर रह गए हैं। कूड़ा निस्तारण के लिए लगाई गई मशीनें धूल फांक रही हैं और गांवों में कूड़े के ढेर जमा हो रहे हैं। विकासखंड में कई ग्राम पंचायतों में कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाए जा चुके हैं, जबकि शेष पंचायतों में केंद्र अभी निर्माणाधीन हैं। लेकिन जो केंद्र बनकर तैयार भी हो चुके हैं, उनमें से कई चालू नहीं हो पाए हैं। आशीष पुर, तेंदुआ, टेवसी ,उरेरमऊ, पाली, अहमद पुर ,जैसे गांवों में बने कूड़ा निस्तारण केंद्र पर्याप्त जनशक्ति और संसाधनों के अभाव में अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं। ग्राम पंचायतो मे जनशक्ति व संसाधन, कमी के चलते कूड़ा केंद्रों तक कूड़ा पहुंच ही नहीं पाता। इससे गांवों की गलियों में गंदगी के ढेर बढ़ते जा रहे हैं।