विधान केसरी समाचार
जायस/अमेठी। शाहमऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कई महीनो से तैनात डॉक्टर की नही हो सकी उपस्थित फार्मासिस्ट कर रहे मरीजों का इलाज बाहर के लिये धडल्ले से लिख रहे फार्मासिस्ट मरीजो को दवाइयांयआपको बताते चले कि अमेठी के शाहमऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तैनात डॉक्टर राधा भिमानी पिछले कई महीनों से स्टाप के मुताबिक अवकाश पर चल रही हैं। वही स्वास्थ्य विभाग प्रशासन ने अब तक शाहमऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनाती के लिये कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। मरीजो को बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड रही है।
देखा जाये तो अस्पताल स्टाप के मुताबिक तिलोई सीएससी से डॉ बृजवासी जी को मरीजो के देखभाल के लिये लगाया गया था। लेकिन कई दिनों से वो भी शाहमऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुचना मुनासिब नही समझे जिससे प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के रूम मे डाक्टर साहब की खाली कुर्सी देख कर मरीज फार्मासिस्ट शाहिद के सहारे अपना इलाज करके दवा ले रहे है। फार्मासिस्ट शाहिद अकेले ही मरीजों की जांचएपर्चा बनाने से लेकर दवा देने का काम कर रहे।जिसे विभागीय अधिकारी जानते हुये भी अन्जान बने हुये है। देखा जाये तो नियमों के विरुद्ध शाहमऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे काम हो रहा है। इसी अस्पताल मे 20 . 25 वर्षों से तैनात एएनएम शाहनाज बानो पर कई बार गंभीर आरोप लग चुके हैं। यही नही स्थानीय लोगों का कहना है कि डिलीवरी समेत कई मामलों में पर्चे लिखकर बाहर से दवा मंगवाती है। मरीजों से अनियमित रूप से पैसे वसूलती हैं फिर भी आज तक कोई ठोस कार्यवाही ऐसे एएनएम पर नही हो सकी ।स्थानीय निवासी गुलाब रामपाल व कुछ महिलाओ ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि डॉक्टर के न होने से गरीब मरीजों पर दवाइयों का अतिरिक्त बोझ बहुत पड़ रहा है। वही एक विकलांग मरीज को बिना सहारे घंटों इंतजार करना पड़ा। अस्पताल में दिव्यांगों के लिए कोई विशेष सुविधा तक नहीं है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टरों की तैनाती और अनियमितताओं की जांच की मांग की है।