लखनऊ। नगर निगम ने शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण और उससे उत्पन्न यातायात अवरोधों को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को एक व्यापक और बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, नालियों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित यातायात सुविधा उपलब्ध कराना रहा।नगर निगम लखनऊ के जोन-3 क्षेत्र में जोनल अधिकारी आकाश कुमार के निर्देशानुसार 296 टीम द्वारा अलीगंज साईं मंदिर से प्रगति बाजार तक अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क और फुटपाथ पर अवैध रूप से लगाए गए लगभग 11 फल एवं सब्जी के ठेले, 5 गुमटियां तथा 4 फास्ट फूड के ठेले हटाए गए। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों से 4,200 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। अभियान के दौरान यातायात में आ रही बाधाओं को दूर कर क्षेत्र को सुचारू रूप से चालू कराया गया। कार्रवाई से संबंधित स्थलों के फोटोग्राफ भी संलग्न किए गए हैं।इसी क्रम में नगर आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में जोन-7 क्षेत्र में भी सख्त कार्रवाई की गई। जोनल अधिकारी रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में बुधवार को आजाद मार्केट के आसपास तथा खुर्रमनगर से फरीदीनगर तक नालियों, नालों और सड़कों की दोनों पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस अभियान के दौरान 4 ड्रम, 1 बेंच, 4 कुर्सियां, 2 टायर, 1 ठेलिया और 2 तराजू जब्त किए गए। वहीं 4 काउंटर, 5 ठेले, 3 ठेलियां और 2 गुमटियों को मौके से हटाया गया। इस कार्रवाई में कर अधीक्षक विनय मौर्य, ईटीएफ टीम तथा 296 टीम की सक्रिय उपस्थिति रही।
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में अवैध अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वेच्छा से सार्वजनिक स्थलों को खाली रखें और नियमों का पालन करें, अन्यथा भविष्य में और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
