बाराबंकी: फाल्गुनी मेले की तैयारियों का एसडीएम ने किया निरीक्षण
January 14, 2026
बाराबंकी । आस्था के प्रमुख केंद्र लोधेश्वर महादेव धाम में फाल्गुनी मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। बुधवार शाम करीब पांच बजे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने तालाब की साफ-सफाई, जलभराव की समस्या, पेयजल व्यवस्था और बैरिकेडिंग पर विशेष ध्यान दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेला शुरू होने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं, ताकि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।पर्यटन विभाग और मंदिर समिति को मेला क्षेत्र को सुव्यवस्थित रखने, अव्यवस्थित सामग्री हटाने और नियमित सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। जिन स्थानों पर जलभराव की समस्या रहती है, उन्हें चिन्हित कर समाधान के आदेश भी दिए गए।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने कहा कि 5 सितंबर से शुरू होने वाले फाल्गुनी मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण में पाई गई कमियों को शीघ्र दूर कराया जाएगा, ताकि लोधेश्वर धाम में आस्था का यह पर्व पूरी श्रद्धा और सुचारु व्यवस्था के साथ संपन्न हो सके।
