लखनऊ: गोल मार्केट की छत से गिरी मानसिक बीमार महिला, मौत
January 14, 2026
आलमबाग। कृष्णा नगर क्षेत्र के एलडीए कालोनी सेक्टर डी में स्थित एलडीए गोल मार्केट की छत से बुधवार सुबह एक मानसिक रूप से बीमार महिला नीचे गिर चोटिल हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । मृतका की पहचान हो जाने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पी के सिंह ने बताया कि मूलरूप से लखीमपुर खीरी निवासी नेहा रानी (35) पत्नी प्रशांत कुमार अपने दो मासूम बच्चों संग एलडीए कॉलोनी सेक्टर डी मानसरोवर गुरुद्वारे के पास किराए के मकान में रहती है।जबकि पति हैदराबाद में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते है। बुधवार सुबह करीब 9 बजे की है मृतका अपने घर से निकल गोल मार्केट चली गई और किसी तरह मार्केट के ऊपरी तल पर चढ़ गई और नीचे गिरकर चोटिल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोटिल महिला को अस्पताल भेज जानकारी किया तो महिला की पहचान हो सकी। मृतका के पति को सूचना दे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
.jpg)